Available languages:
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश
18 Sep 2019 - अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (21 सितंबर 2019) पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का वीडियो संदेश.
संयुक्त राष्ट्र में हमारे सारे कामकाज की बुनियाद शांति है.
हम जानते हैं कि शांति युद्ध की अनुपस्थिति वाली स्थिति भर से कहीं ज़्यादा है.
इसका मतलब है – मज़बूती, स्थिर समाज, जहाँ हर एक व्यक्ति बुनियादी स्वतंत्रताओं का आनंद ले सके और उमंग व ख़ुशहाली के साथ जीवन जी सके, ना कि बुनियादी ज़रूरतों की पूर्ति के लिए भी संघर्ष करना पड़े.
आज के दौर में शांति नए ख़तरों का सामना कर रही है: जलवायु संकट, जिसने हमारी सुरक्षा, हमारी आजीविकाओं और ज़िंदगियों को ही ख़तरे में डाल दिया है.
इसीलिए इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर ही मुख्य ज़ोर है.
इसीलिए मैंने जलवायु कार्रवाई सम्मेलन का आयोजन किया है.
यह एक वैश्विक संकट है.
केवल एकजुट होकर काम करने से ही हम, अपने एक मात्र घर को शांतिपूर्ण, ख़ुशहाल और सुरक्षित बना सकते हैं – अपने लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए.
इस अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर, मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ: ठोस जलवायु कार्रवाई करें और ऐसी ही अपने नेताओं से माँग करें.
ये एक ऐसी दौड़ है जो हम जीत सकते हैं, और हमें जीतनी ही होगी.
संयुक्त राष्ट्र में हमारे सारे कामकाज की बुनियाद शांति है.
हम जानते हैं कि शांति युद्ध की अनुपस्थिति वाली स्थिति भर से कहीं ज़्यादा है.
इसका मतलब है – मज़बूती, स्थिर समाज, जहाँ हर एक व्यक्ति बुनियादी स्वतंत्रताओं का आनंद ले सके और उमंग व ख़ुशहाली के साथ जीवन जी सके, ना कि बुनियादी ज़रूरतों की पूर्ति के लिए भी संघर्ष करना पड़े.
आज के दौर में शांति नए ख़तरों का सामना कर रही है: जलवायु संकट, जिसने हमारी सुरक्षा, हमारी आजीविकाओं और ज़िंदगियों को ही ख़तरे में डाल दिया है.
इसीलिए इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर ही मुख्य ज़ोर है.
इसीलिए मैंने जलवायु कार्रवाई सम्मेलन का आयोजन किया है.
यह एक वैश्विक संकट है.
केवल एकजुट होकर काम करने से ही हम, अपने एक मात्र घर को शांतिपूर्ण, ख़ुशहाल और सुरक्षित बना सकते हैं – अपने लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए.
इस अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर, मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ: ठोस जलवायु कार्रवाई करें और ऐसी ही अपने नेताओं से माँग करें.
ये एक ऐसी दौड़ है जो हम जीत सकते हैं, और हमें जीतनी ही होगी.

Original
18 Jan 2021

Original
18 Jan 2021

Original
18 Jan 2021