Available languages:
एंतोनियो गुटेरेश (यूएन महासचिव) – हेती भूकंप के दस वर्ष पूरे होने पर
12 Jan 2020 - हेती भूकंप के दस वर्ष पूरे होने पर यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का वीडियो संदेश
इस दिन हम उन लाखों हेतीवासियों को याद करते हैं जिनका जीवन दस वर्ष पहले आए विनाशकारी भूकंप की भेंट चढ़ गया. उन लाखों हेतीवासियों को भी याद करते हैं जिनका जीवन उस भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ.
हम संयुक्त राष्ट्र के उन 102 सहयोगियों को भी याद करते हैं जिन्होंने उस भूकंप में अपना जीवन गँवा दिया था.
मैं उस भूकंप से हुई तबाही का विवरण यूएन मुख्यालय पहुँचने पर फैले सदमे और रंज को कभी नहीं भूल सकता.
मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन सभी के साथ हैं जिन्होंने उस भूकंप में अपने परिवार, दोस्त और प्रियजन खो दिए.
हेती ने पिछले एक दशक के दौरान अपने लोगों की मज़बूती और बहुत से मित्रों की सहायता की बदौलत उस तबाही से उबरने की कोशिश की है.
हेती अंतरराष्ट्रीय मदद के ज़रिए टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इनमें देश के लोगों के कल्याण और ख़ुशहाली के लिए अहम संस्थानों को मज़बूत बनाना भी शामिल है.
इस दिन मैं हेती और वहाँ के लोगों के बेहतर भविष्य निर्माण में मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र का संकल्प दोहराता हूँ.
धन्यवाद.
इस दिन हम उन लाखों हेतीवासियों को याद करते हैं जिनका जीवन दस वर्ष पहले आए विनाशकारी भूकंप की भेंट चढ़ गया. उन लाखों हेतीवासियों को भी याद करते हैं जिनका जीवन उस भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ.
हम संयुक्त राष्ट्र के उन 102 सहयोगियों को भी याद करते हैं जिन्होंने उस भूकंप में अपना जीवन गँवा दिया था.
मैं उस भूकंप से हुई तबाही का विवरण यूएन मुख्यालय पहुँचने पर फैले सदमे और रंज को कभी नहीं भूल सकता.
मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन सभी के साथ हैं जिन्होंने उस भूकंप में अपने परिवार, दोस्त और प्रियजन खो दिए.
हेती ने पिछले एक दशक के दौरान अपने लोगों की मज़बूती और बहुत से मित्रों की सहायता की बदौलत उस तबाही से उबरने की कोशिश की है.
हेती अंतरराष्ट्रीय मदद के ज़रिए टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इनमें देश के लोगों के कल्याण और ख़ुशहाली के लिए अहम संस्थानों को मज़बूत बनाना भी शामिल है.
इस दिन मैं हेती और वहाँ के लोगों के बेहतर भविष्य निर्माण में मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र का संकल्प दोहराता हूँ.
धन्यवाद.

Original
26 Jan 2021

Original
26 Jan 2021

Original
25 Jan 2021

Original
25 Jan 2021

Original
22 Jan 2021

Original
22 Jan 2021

Original
22 Jan 2021

Original
22 Jan 2021