Available languages:
महासभा के 75वें सत्र की रहनुमाई
14 Sep 2020 - तुर्की के राजनयिक वोल्कान बोज़किर यूएन महासभा के 75वें सत्र के लिये अध्यक्ष चुने गए हैं. महासभा का वार्षिक सत्र हर वर्ष सितम्बर में शुरू होता है. सितम्बर के अन्त में उच्च स्तरीय सप्ताह के दौरान देशों के प्रतिनिधि अपनी बात दुनिया के सामने रखते हैं.
एक ऐतिहासिक मील का पत्थर होने के अलावा, इस सत्र में विश्व नेताओं के सामाने निरन्तत और उभरते मुद्दों की चुनौतियाँ पेश होंगी. कोविड-19 महामारी के कारण इस अन्तरराष्ट्रीय महासभा के कामकाज में व्यावहारिक परिवर्तन होने के साथ-साथ गहन रचनात्मक समाधान सामने आने की भी सम्भावना है.

Kiswahili
26 Jan 2021